मैंने आज फिर कलम उठाई है
कोरे कागज़ पर अल्फाजो की बहार आई है,
अहसासो ने फिर दिल मे एक धुन बजाई है,
बहुत दिन हुये ….
मैंने आज फिर कलम उठाई है
अहसासो ने फिर दिल मे एक धुन बजाई है,
बहुत दिन हुये ….
मैंने आज फिर कलम उठाई है
नये दौर मे एक नयी आवाज़ आई है,
बीते वक्त की तस्वीर फिर आखो मे समाई है,
बहुत दिन हुये ….
मैंने आज फिर कलम उठाई है
बीते वक्त की तस्वीर फिर आखो मे समाई है,
बहुत दिन हुये ….
मैंने आज फिर कलम उठाई है
कुछ दुरी पर छोड दिया था जिसे,
वो मुस्कान मेरी लौट आई है,
वो मुस्कान मेरी लौट आई है,
खुला आसमान है पाने को,
कोशिशो मे नये रंग भरने को,
विश्वास की वो डोर फिर खुदा ने पकडायी है,
बहुत दिन हुये ….
मैंने आज फिर कलम उठाई है
कोशिशो मे नये रंग भरने को,
विश्वास की वो डोर फिर खुदा ने पकडायी है,
बहुत दिन हुये ….
मैंने आज फिर कलम उठाई है
रुक फिर जाऊ शायद मंजिल से पहले,
पर अब रुक कर बढने की हिम्मत आई है….
बहुत दिन हुये ….
मैंने आज फिर कलम उठाई है…
पर अब रुक कर बढने की हिम्मत आई है….
बहुत दिन हुये ….
मैंने आज फिर कलम उठाई है…
Also Read Ant hi Aarambh Hain
Writing A Poem | Writing A Poem About Someone | Writing A Poem In Hindi | Writing A Poem Tips | Poem About Your Child | Poem Template | A Poem About Yourself | Poem Worksheet