Chirag Ki Kalam ( चिराग की कलम )

जिंदगी का नशा ही काफी है ……

Poems

Hindi Poetry on Life,This poetry tells about different thoughts and mindset of Life during my writing.

बहुत दिन हुए कुछ लिखा जाए,
फिर सोचा कुछ देर रुका जाए ,

ख्वाहिशो को आसमान दिया जाए ,
उलझनों को विराम दिया जाए

कलम भी मुरझाई सी है
सोचा उसे विचारों की स्याही दी जाए

वक्त बदलते देर नहीं लगती ,
तो सोचा क्यों ना कुछ देर विचारों को रोका जाये,

बहुत दिन हुए कुछ लिखा जाए,
फिर सोचा कुछ देर रुका जाए ,

मंजिले बहुत सी है ,
रास्ते भी है कई ,
दिल में झांक कर अपने ,
मंजिलो को फिर से समझा जाए

hindi poetry on life

इंतेजार की भी एक सीमा होती है ,
ख़त्म उसे भी किया जाए ,

नये  घर में जाने से पहले
पुराने मकान को फिर से देखा जाए

बहुत दिन हुए कुछ लिखा जाए,
फिर सोचा कुछ देर रुका जाए ,

दिल में रंजिशे भी है ,
आजाद पंछियो की तरह,
उन्हें भी दिल से विदा किया जाए ,

नयी खुशियों के लिए चलो ,
कुछ जगह की जाए

रुककर एक जगह सिर्फ बैठा ना जाए,
कमियों को अपनी ढूंढ  कर ,

दुरुस्त उन्हें किया जाए

बहुत दिन हुए कुछ लिखा जाए,
फिर सोचा कुछ देर रुका जाए ,

-चिराग जोशी

Hindi Poetry On Life | Hindi Poetry On Life And Death | Hindi Poetry On Life In Hindi | Hindi Poetry On Life By Gulzar 

2 COMMENTS

  1. ऐसा कमाल का लिखा है आपने कि पढ़ते समय एक बार भी ले बाधित नहीं हुआ और भाव तो सीधे मन तक पहुंचे !!

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

Follow us on Social Media