बर्फ में बर्फ खाने-Hindi Poem Writing

Hindi Poem Writing

Check and comment below Hindi Poem Writing

 तुमको पाने के रास्ते कई थे,

कौनसा चुनता बस यही परेशानी थी,
या तो हाथ पकड़ लेता 
और सीधा कह देता
या दोस्त से 50 रुपये 
उधार लेकर गुलदस्ता ले आता,
 
वैसे तुमको रबड़ी की चुस्की 
बहुत पसंद थी,
पर तुम अक्सर गर्मियों में
चली जाती थी नानी के यहाँ
 
तुम्हारी नानी का घर शिमला में था
अब बर्फ में बर्फ कौन खाता है
पर मेरे वहा आने में अभी 8 साल और है,
 
जब बड़े हो जाएंगे हम

Hindi Poem Writing
तब चलेंगे शिमला
तुम्हारी नानी से मिलने
और बर्फ में बर्फ खाने
 
तुम बस ऐसी ही रहना
मैं पता नही कैसा रहूंगा
लड़के बड़े होने पर लड़कियों को,
चीज़ कहने लगते थे
कल पड़ोस वाले भैया
एक दीदी को माल भी कह रहे थे
 
मैं कही उन जैसा हो जाऊ,
तो मार देना एक थप्पड़ 
जोर से गाल पर मेरे
जैसे उन दीदी ने भैया को मारा था
 
उसके बाद जो भैया ने कहा
उसे सुनकर समझने के लिए
मेरी उम्र बहुत छोटी है
तुम जल्दी समझ जाओगी
माँ कहती है लडकिया
जल्दी बड़ी हो जाती है
 
तुम मुझसे पहले ये सब
समझ जाओगी
और अगर समझ आये 
तो मुझे भी समझाना
 
क्योंकि मुझे तुम्हारे 
साथ बर्फ में बर्फ खाना है।

Hindi poem writing pdf | Hindi poem writing in English | Hindi poem writing examples

About the author

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow us on Social Media