15 साल और वो भिंडी की सब्जी | MS DHONI: A STORY SEEN BY EVERYONE IN INDIA
उस वक्त हम अपने नये घर मे शिफ्ट हूये थे और कुछ दिनो तक केबल का कनेक्शन भी नही लगा था । मालवा की चिलचिलाती गर्मी मे दूरदर्शन ही एक सहारा था और जब क्रिकेट का मैच हो तो दूरदर्शन स्टार स्पोर्ट्स लगने लगता था । तब “फेयर एंड लवली “ प्रेसेण्ट्स “फोर्थ अपांयर “ के एस्पर्ट्स कमेंट सुनकर लगता था बस अभी सचिन को संस्यास ले लेना चाहिये ।
खैर इस गर्मी मे भी अगर क्रिकेट मैच टी.वी पर आये और वो भी India vs Pakistan तो फिर ऐसा लगता है जन्न्त और कही नही यही है । वैसे भी 12वी पास करके और IIT-JEE का स्क्रिनिंग देके वेले बैठे थे ।India vs Pakistan सिरीज़ का ये दूसरा वन-डेथा । वैसे तो इसके पहले कई मैच देखे थे India vs Pakistan के पर इस मैच मे कुछ खास था । एक खिलाडी खेल रहा था । जिसके बारे मे,मैं अखबारो और कभी कभार दूरदर्शन और आकाशवाणी की न्यूज़ मे टटोलता रह्ता था । जिन दोस्तो के यहा केबल था वो बताते थे के सबसे तेज़ चैनल पर उसकी खूब तारीफ हो रही थी । मैं उस खिलाडी को अच्छा खेलते हुये बस इसिलिये देखना चाहता था केजब से क्रिकेट देखा था ,तबसे अब तक हर टीम के पास एक ऐसा विकेट कीपर था जो बल्लेबाज़ी भी बढिया करता था ।
हम दोस्तो का optimism इस कदर था के हमने नयन मोंगिया, समीर दीघे,अजय रात्रा,दीप दास गुप्ता,विजय दाहिया,सबा करीम और एम.एस.के प्रसाद के छोटे –मोटे contribution को भी ऐसा आकतेथे के बस अब मिल गया India को भी एक बढिया विकेट-कीपर ।हमारी सारी उम्मीदेएक-दो मैच या ज्यादा से ज्यादा एक सीरीज़ के बाद खत्म होती गई । इस सीरीज़ मे भी उम्मीदे कुछ ऐसीही थी क्यूंकि एक दोस्त ने सबसे तेज़ चैनल पर इस खिलाडी की India A के लिये खेली पारीयो मे से एक कीकुछ highlight’s देखी थी। शायद इसीकारण पहली बार मैंने उम्मीदे एक सीरीज़ तक और बढा ली ।
मैच मे टास जीतनेके बाद जब Indian टीम बैटींग करने आयीतोमन कररहाथा के बस जल्दी से कोई आऊट हो और वो खिलाडी बैटिंग करनेआये। God of Cricket ने हमारी बात सुन ली और फिर क्रीज़ पर वो आया जिसकामुझेइंतेजार था ।
पेट मे भूख ने अलार्म बजा दिया ।मैं किचन मे गया और देखा आज भिंडी बन रही थी , पर एक अलग अंदाज़ मे ,मॉ ने भिंडी के साथ आलू भी मिक्स कर रही थी ।ये पहली बार ही मैं ऐसे combination को खा रहा था । मुझे लगा आज जरुर कुछ नया होगा क्योंकि मॉ की recipeहमेशा ही बढिया होती थी ।
बस ये सोच कर मैं जा बैठा टी.वी के सामने और देखने लगा उस खिलाडी की बैटिंग जो आने वाले सालो मे भारतीय क्रिकेट के इतिहास मे नये नये chapter लिखने वाला था । वैसे इस series के पहले इस खिलाडी ने बांग्लादेशके खिलाफ अपना डेब्यू कर लिया था ।उस series मे उसने ज्यादा रन नही बनाये थे और फिरमैं मैचेस देख भी नही पाया था । इसी कारण से मन ये मान ही नही रहा था के खिलाडी फेल हो सकता है ।
लम्बे- लम्बेबाल और उसी तरहसे लम्बे –लम्बे shots लगाने वाले इस खिलाडी ने जैसेही 50 रन पार किये लगा बस अब सूकून है । फिर धीरे-धीरे जब उसने हर गेंदबाज़के धागे खोलनेशुरु किये , लगने लगा अब हमे भी हमारा गिली मिल गया है ।मैदान मे बैठे दर्शक और मैं बस एक ही आवाज़ लगा रहे थे, धोनी-धोनी , धोनी-धोनी , धोनी-धोनी , । इस कदर धोया धोनी ने पाकिस्तान के बालर्स को ऐसा लगा जैसे ये उन्हे कई सालो से खेल रहा हो ।
148 रनोकी वो पारी ने उसी दिन ये तो तय कर दिया था अबअगले कुछ सालो मे जब-जब India के पांच विकेट गिर जायेंगे तब –तब अब टीवी बंद नही करना है । वैसे उस seriesमे Pakistan नेIndia को 4-2 से हराया था । पर आज भी उस series की हारनही चुभती क्यूंकि उस series ने Indian Cricket Team को एक हीरादे दिया था ।
साथ ही मॉ के हाथो से बनी एक शानदार सब्जी खाने को भी मिली ।
15 सालो से धोनी भारतीय क्रिकेटकी लगातार सेवा कर रहे है । 2007 का टी-20 वर्ल्ड कप हो , 2011 का वन डे वर्ल्डकपहो या 2013 की चैम्पियंस ट्राफी हर बार जो खुशिया धोनी ने दी है इस देश को क्रिकेट के जरीयेदी है वो पता नहीकब और कौन दे पायेगा।
वैसे धोनी के कई मैचेस और पारीया है जो यादगार है पर ये मेरी सबसेपसंदीदा पारी है ।
ms dhoni: the untold story| ms dhoni movie| ms dhoni age| ms dhoni best in the career| ms dhoni wife | ms dhoni debut| ms dhoni videos| ms dhoni hobbies
Dhoni Gilchrist nahi hai… But cricket me dusra Dhoni bhi nahi hai.. Batting to shandar hai hi but log uski furti yad rakhenge khaskar run-out ya stumpust karte waqt.
Nicely written�� I think all have the same memory. Dil khol diya..