MI VS RCB IPL 2021-1st Match

IPL 2021 First Match

शर्माजी के लडके ने नही तोड़ा रिवाज

तो भिया शुरु हो गया है IPL , और इसकी शानदार शुरुवात हुई MI vs RCB के मैच के साथ ।  विराट कोहली ने हाल ही मे महाकाल मंदिर मे पूजा करवाई ने फिर कालभैरव मंदिर मे भी एक दम रायल प्रसाद चढ़ाया ।  ये सब इसलिये नही किया के IPL जीतना है | ये तो इसलिये के बस टास जीते । बाबा महाकाल और भैरव बाबा का आशीर्वाद काम भी आया और जीत गये कोहली भिया टास । वैसे कोहली ने उसके बाद उस सिक्के को रख लिया है और गांगुली को दिया है ताकी आने वाली World Test Championship मे इसी से टास किया जाये ।

 

MI VS RCB IPL 2021

 

इसके बाद बैटिंग आयी MI की ने वो De Cock भिया तो Quarantine है तो इसिलिये Chris Lynn को उतारा शर्मा जी के लडके ने Opening मे । शर्माजी के लडके ने आदतन अनुसार सुस्त शुरुवात की । रोहित भिया अक्सर ऐसा ही करते है के ये ठीक वैसे है जैसे शुरु मे कम पढाई का नाटक करो ने धीरे से कोचिंग join करके बाद मे टाप कर जाओ । खैर Chris Lynn ने सही बैटिंग की ने पूरी कोशिश की के अब जब De Cock भिया आयेंगे वापस तो उनकी जगह इन्हे ना हटाये ।  पर इनका जाना तो तय है क्योंकि ये गली के वो खिलाड़ी है तो जिसे तब तक खिलाया जाये जब तक सब लोग भेले(इक्क्ठा) नी हो जाये ।

भिया मैच गजब हुआ । शुरुवात मे ऐसा लगा के जैसे आज MI 200 से कम रन नही बनायेगी । पर फिर आये Harshal Patel,  उन्होने फिर ऐसा धुँआ उड़ाया के मतलब नी नी करके 5 विकेट ले लिये । वैसे इसके बाद भिया  मोदी जी पर कई कमेंट आये के ये आपने पटेल को जुगाड़ से जगह दी , अब इसमे बात पूरी गलत नही पेले अक्षर ने अब हर्षल पटेल ने धुँआ उडाया । Web Series की दुनिया मे भी कम धुँआ नही उडा रहे गुजराती Scam 92 आप सबने देखी होगी ।

Harshal Patel के 5 विकेट की वजह से 20 ओवर मे MI ने 159 रन बनाये 9 विकेट पर । पांड्या बंधुओ ने कोशिश तो बहुत की पर भिया एक घर से दो लोग लेने मे यही दिक्कत है । चले तो दोनो और नी चले तो दुगना नुकसान ।

इसके बाद आयी विराट भिया की बैटिंग ने अपने लगा के अपने इंदौर के लडके को लायेंगे अपने साथ पर भिया सुंदर को लाये ने फिर सुंदर ने वही किया जो वो कर पाये । इंदौर के लड़के का फिर नम्बर आया और अपन ने सोचा अब आयेगा अपने प्रदेश का खिलाडी । पर ये बोल्ट फूफा को दिक्कत बहुत है । सेमिफाईनल मे भी परेशान किया । अरे वही सेमिफाईनल जिसमे माहि दादा आऊट हुये थे । रजत भिया को निपटा दिया यार । अरे मतलब आउट कर दिया ।

अब जब रन बनाने की बारी आयी तो लगा आज सारे रन बना देंगे विराट भिया पर फिर नया नया दुल्हा आया और ले गया शगुन । फिर थोडी उपर नीचे हुई RCB की पर मैक्सवेल भिया आये और ऐसे खेले जैसे Punjab Kings (पहले Kings XI Punjab) ने उन्हे गुलाम बना कर रखा हो और आज वो अपनी आज़ादी का जश्न मना रहे हो । रही सही कसर RCB के वजीर ABD ने पूरी कर दी । वैसे आखरी ओवर मे थोडा रोमांच आया पर शर्माजी के लडके ने पेले ही कह दिया था के लडको पहला मैच नही जीतना है । अपने को रिवाज नही तोडना है ।

 

वैसे मैच के बाद Man of the Match अवार्ड देते है पर अपन अपनी तरफ से दो अवार्ड देंगे ।

 

रायता of the day:- ये अवार्ड वैसे देना बहुत मुश्किल था परंतु मैच को हराने मे चहल भिया ने कोई कसर नही छोड़ी थी । 4 ओवर मे 41 रन देकर उन्होने रायता ढोल ही दिया था ।

ढोलू of the day:- मोहम्मद सिराज को दिया जाता है । बाकी आप Highlights देखना आप समझ जाओगे ।

https://www.iplt20.com/
ipl 2021 table | ipl 2021 matches|ipl 2021 scorecard |ipl 2021 live |ipl 2021 schedule and stadium | ipl 2021 highlights | ipl 2021 results |ipl 2021 cricbuzz

About the author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow us on Social Media