Journey from Dehradun to Rajkot
देहरादून कौन छोड़ कर आता है ? सर आप कहा जन्नत से यहा आ गए ? ये सवाल मेरे से हर किसी ने किए, हालाकी मैं काफी देर से ये बात आज यहा अपने blog पर discuss कर रहा हू | Dehradun to Rajkot, जी हा November 2022 मे मैंने DIT University से राजकोट मे Marwadi University join किया था | देहारादून एक ऐसा शहर है जहा हर कोई घूमने जाना चाहता है और मैने वह अपनी जिंदगी के 6 शानदार साल बिताए | देहारादून का weather शानदार है और गर्मी का मौसम तो वहा आता ही नहीं है | सर्दी के मौसम के तो क्या कहने और बारिश के बाद जो आसमान साफ दिखता हैं वैसा तो कोई भी HD केमरे से देख पाना मुश्किल है |
मेरे इतने वक्त के बाद blog पर लिखने के कारण पर अगर बात करे तो कारण बस एक ही था और वो थी मेरी PhD | जी हा 20 December 2022 का ही वो दिन था | इसी दिन मैंने अपनी Thesis को successfully defend किया था | गर्व तो है मुझे अपने आप पर, परंतु ये एक ज़िम्मेदारी भी है के अब मैं Research के श्रेत्र मे बढ़िया काम करू और अपने देश का नाम रोशन करू | मैंने इस दौरान लिखना बंद नहीं किया था और अपनी diary मे कविता और कुछ कहानिया लिखता रहता था |
अब बात करते है लेकिन एक चीज़ हमे हमेशा आगे बढ्ने से रोकती है और वो है हमारा Comfort Zone और मेरे देहरादून से राजकोट आने का एक कारण ये भी था परंतु ये मुख्य कारण नहीं था | मैं अपने परिवार और घर के पास आना चाहता था इसीलिए मैंने देहरादून से वापस आने का निर्णय लिया | राजकोट से उज्जैन जाने मे मुझे 10 घंटे लगते हैं और ट्रेन सीधा उज्जैन उतरती हैं | जब मैं देहारादून से उज्जैन आता था तो मुझे 20-24 घंटे लगते थे और कम से कम 2 ट्रेन तो बदलनी पड़ती थी | Comfort Zone की अलग अलग परिभाषा दी हुई है | हर किसी के परिभाषा अलग है और मेरा मानना है जब हर दिन कुछ भी नया सीखने को नहीं रहे तो फिर आप Comfort Zone मे हो |

राजकोट शहर के बारे मे तो आप आसानी से internet पर पढ़ सकते है | पर थोड़ा शहर के बारे मे मेरी नज़रो से पढ़िये |
राजकोट को सौराष्ट्र का दरवाजा कहते है और यही से सौराष्ट्र की शुरुवात होती है | Ranji Trophy मे भी Gujarat और सौराष्ट्र दो teams खेलती है | गुजरात के लोग खाने के काफी शौकीन है और राजकोट खासकर चाय के लिए | जो चाय मैंने राजकोट मे पी है , वो शायद ही भारत के किसी और शहर मे मिल पाये | अगर मुझे भारत मे सबसी अच्छी चाय मिलने के मामले मे राजकोट की चाय को अगर कोई जगह देनी होगी तो वो पहले तीन मे होगी | Unlimited खाने के शौकीन यहा के लोग खाने मे छाछ रोजाना पीना पसंद करते है | आयुर्वेद मे कहा गया है के रात को छाछ नहीं पीना चाहिए, परंतु ये बात यहा लागू नहीं होती | आप किसी भी restaurant मे चले जाइए आपसे छाछ के बारे मे जरूर पुछा जाएगा | गुजरात मे अक्सर सब लोग अपना व्यापार करना पसंद करते है और अधिकतर successful भी है |
यहा के businesses के सफल होने के वैसे तो कई सारे कारण होंगे पर मुझे एक कारण तो समझ आया के यहा लोकल प्रोडक्टस को ही सब लोग promote करते है | मैं जिस भी दुकान पर गया अधिकतर सामान या तो राजकोट मे बने हुये थे या फिर Gujarat मे , Prime Minister Mr Narendra Modi जी का Vocal for Local का आइडिया यही से आया होगा | राजकोट के बारे मे और बाते मैं अपनी अगली post मे करूंगा | जहा आपको राजकोट के खाने, चाय और आसपास घूमने के स्थान के बारे मे detail चर्चा करूंगा | तब तक के लिए अलविदा कहता हु | जुड़े रहिए Chirag ki Kalam से | ये जो फोटो मैंने लगाई है इस post मे उसमे DIT की है जहा बादलो के बीच nature को enjoy kar रहे है |
dehradun to rajkot train | dehradun to rajkot distance | dehradun to rajkot flight | delhi to rajkot flight status today| dehradun to rajkot airport | dehradun to rajkot ac bus
Congratulations for your research and PhD. All the best for your next journey🥳🥳.
thank you akhil
अपनापन छलकता है, आपने जो भी जिक्र किया है उसमें से।
Thanks Harshil
Sir jee 🙏
हर किसी के परिभाषा अलग है और मेरा मानना है जब हर दिन कुछ भी नया सीखने को नहीं रहे तो फिर आप Comfort Zone मे हो
Sahi kaha Aman.