Posts

Showing posts from May, 2020

माचिस की डिब्बी

Image
दो महिने से चल रहे Lockdown मे हर कोई कुछ ना कुछ नया कर रहा है | कुछ लोग अपने परिवार के साथ वक्त बिता रहे है | साथ ही कई लोग अपने पुराने किस्से अपने बच्चो को भी सुना रहे है | बच्चे भी अपने परिवार के सिनियर्स के बारे मे जानकार सोच रहे है के ये अपने बडे लोग तो बहुत बडे वाले है | वैसे जहा तक मै अपनी बात करू तो Work From Home मे Online ही Students को पढा रहा हू और खाली वक्त जो भी मिल रहा है उसमे कुछ ना कुछ लिख रहा हू | मेरी बेटी अभी 3.5 साल की है और उसके लिये घर मे इतने दिन दोस्तो और स्कूल के बगैर रहना एक बहुत मुश्किल कार्य है | इसिलिये अपने खाली वक्त का समय उसके लिये भी निकालता हू | अपने खाली वक्त मे priority पर अपनी बेटी के साथ समय बिताना सबसे पहले आता है | अभी जिस उम्र मे मेरी बेटी है | उस उम्र मे बच्चे आपसे कई सवाल करते है और अधिकतर इन सवालो के जवाब पता होते हुये भी बच्चे को समझाना मुश्किल होता है क्यॊकि हर जवाब मे वो दुसरा सवाल दाग देते है | ये महाभारत के अर्जुन के बाणॊ से भी तेज आपके पास आते है | आप अपने धनुष को सम्भालो इतने मे अगला सवाल तीर की तरह सीधा आपके पास आकर अपने जवाब की लालस