Posts

Showing posts from June, 2018

Ajinkya Rahane,The Last Warrior | द्रविड के स्कूल का आखरी स्टूडेंट

Image
    रहाणे कभी उस तरह के बल्लेबाज़ नही रहे जो आते ही ताबड्तोड रन बनाने लगे। लेकिन वो हमेशा से ईनिंग को बिल्ड करते है और टीम को एक ऐसी पोजिशन मे पहुचाते है जहा से टीम के बडे हिटर स्कोर को आगे बढा सके , साथ ही अभी की जो भारत की टीम है उसमे अधिकतर स्ट्रोक प्लेयर है। रहाणे ऐसी टीम मे एक धागे की तरह है जिनके इर्द-गिर्द बाकी लोग खेल सकते है।     भारतीय क्रिकेट मे कई खिलाडी आये और गये। परंतु कुछ ही खिलाडी महान बन पाये और उनमे से एक-दो ही अपने आप मे एक स्कूल बन पाये। जी हा “स्कूल” , वो खिलाडी जिसने रिटायर्मेंट के बाद भी अपना योगदान भारत के क्रिकेट को देना जारी रखा। राहुल द्रविड एक ऐसे ही खिलाडी है। रिटायर्मेंट के बाद द्रविड अभी भारत की ए टीम के कोच है। द्रविड का योगदान एक कोच की भूमिका मे ऐसे ही रहा है जैसा महाभारत मे गुरु द्रोणाचार्य का रहा था। द्रोणाचार्य तो केवल एक ही एकलव्य से मिले थे। परंतु द्रविड के कई सारे शिष्य एकलव्य की तरह उन्हे अपना गुरु मान कर मेहनत कर रहे है। उनके सारे एकलव्य ठीक उनकी तरह तो नही है परंतु एक एकलव्य उनके काफी आसपास आ गया है। उस एकलव्य का नाम है “अजिंक्य रहाणे”।   

Hindi Poetry on Life

Image
Hindi Poetry on Life,This poetry tells about different thoughts and mindset of Life during my writing. बहुत दिन हुए कुछ लिखा जाए, फिर सोचा कुछ देर रुका जाए , ख्वाहिशो को आसमान दिया जाए , उलझनों को विराम दिया जाए कलम भी मुरझाई सी है सोचा उसे विचारों की स्याही दी जाए वक्त बदलते देर नहीं लगती , तो सोचा क्यों ना कुछ देर विचारों को रोका जाये, बहुत दिन हुए कुछ लिखा जाए, फिर सोचा कुछ देर रुका जाए , मंजिले बहुत सी है , रास्ते भी है कई , दिल में झांक कर अपने , मंजिलो को फिर से समझा जाए इंतेजार की भी एक सीमा होती है , ख़त्म उसे भी किया जाए , नये  घर में जाने से पहले पुराने मकान को फिर से देखा जाए बहुत दिन हुए कुछ लिखा जाए, फिर सोचा कुछ देर रुका जाए , दिल में रंजिशे भी है , आजाद पंछियो की तरह, उन्हें भी दिल से विदा किया जाए , नयी खुशियों के लिए चलो , कुछ जगह की जाए रुककर एक जगह सिर्फ बैठा ना जाए, कमियों को अपनी ढूंढ  कर , दुरुस्त उन्हें किया जाए बहुत दिन हुए कुछ लिखा जाए, फिर सोचा कुछ देर रुका जाए , -चिराग जोशी Also Read Hindi Poem on Marriage Anniversary Read More Poems Hindi Poetry On Life | Hin