Chirag Ki Kalam ( चिराग की कलम )

जिंदगी का नशा ही काफी है ……

Technical Gumati

Whatsapp Status | आपका Whats App स्टेट्स क्या है ?

आपका Whats App स्टेट्स क्या है ?

जिंदगी मे आपके नाम से आपकी पहचान हो जरुरी नही है । परंतु सोशल मिडिया पर आपके पहचान आपके स्टेट्स हो ये अक्सर होता है । फेसबूक हो या व्हाट्सएप वहा आपने क्या पोस्ट की है या क्या स्टेट्स लिखा है , हर कोई इनसे ही आपके बारे मे विचार बनाता है क्योंकी ये एक काल्पनिक दुनिया है । यहा पर आप सिर्फ अपनी प्रोफाइल से लोगो मे जाने जाते है और प्रोफाइल मे स्टेट्स बहुत अहम जगह रखता है ।

 

सबसे ज्यादा दिक्क्त आती है व्हाट्सएप पर जहा आपका स्टेट्स आपके हर दिन की सोच बताता है । त्योहारो पर तो हम बधाई संदेश लिख देते है परंतु बाकी दिन क्या करे ? कई लोगो ने तो जब से व्हाट्सएप का उपयोग शुरु किया है तब से आज तक एक ही स्टेट्स है “ Hey , there I am using Whats APP”  यही स्टेट्स डाल रखा है । कल ही मैं अपने दोस्त से इस बारे मे बात कर रहा था के आखिर रोज़-रोज़ नये स्टेट्स कहा से लाये और फिर मेरे दोस्त ने इसका जवाब दिया और जब मैंने वो वेबसाईट देखी तो लगा अब कभी-भी कोई भी व्हाट्सएप स्टेट्स चाहिये तो यही से लिया जायेगा । चलिये आज मैं आपको उस वेबसाईट के बारे मे बताऊंगा । साथ ही कैसे और कौन – कौन से स्टेट्स आप उपयोग कर सकते है वो भी हम देखेंगे । 

 

 

वेबसाईट का नाम है “ whatsstatus.com” इस वेबसाईट पर 60 से ज्यादा कैटेगरी मे स्टेट्स मिलेंगे यानी अब आप जैसा चाहे वैसा स्टेट्स यहा से ले सकते है । इन 60 कैटेग़री मे 1600 से ज्यादा स्टेट्स आप को मिल जायेंगे । हर रोज नये-नये और एकदम अलग स्टेट्स ईस वेबसाईट पर डाले जाते है ।

 

कुछ स्टेट्स मैंने आपके लिये साईट से निकाले है देखिये : –

 

Whatsapp Status

Good Day Status

Whatsapp Status

Birthday Status

Whatsapp Status

Food Status

 

इन स्टेट्स के अलावा और भी कई कैटेगरी है जैसे: –

 

 

 

 

 

इस साईट पर आप सिर्फ स्टेट्स पढ कर ही उपयोग नही कर सकते है । आप इस साईट से पैसे भी कमा सकते है । इसके लिये आपको साईट पर अपना अकाऊंट बनाना होगा  ।

 

सबसे पहले “ whatsstatus.com” पर जाकर “ submit status”  पर क्लिक करीये

 

Whatsapp Status

Submit Status

इसके बाद अकाउंट बनाइये और लाग-इन करीये ।

 

Whatsapp Status

Create Account

Whatsapp Status

Log-In

लाग-इन करने के बाद अपना स्टेट्स डाल सकते है और इंतेजार करीये अपने स्टेट्स के अप्रूव होने का और जैसे ही आपका स्टेट्स अप्रूव हो गया आपको हर पहले 200 अप्रूव स्टेट्स तक हर स्टेट्स का 1 रुपया मिलेगा और उसके बाद हर अप्रूव स्टेट्स के लिये आपको 2 रुपये मिलेंगे .

 

Whatsapp Status

 

इस साईट पर तकरीबन 1000 लोग है जो स्टेट्स लिख रहे है और अब तक 17000 रुपये उन लोगो को स्टेट्स लिखने के लिये दिये जा चुके है ।

 

इस साईट पर जाईये और नये-नये स्टेट्स को उपयोग किजीये और अगर आपके दिमाग मे कोई स्टेट्स आता है तो उसे वेबसाईट पर लिखिये और कमाईये ।

 

 

इस वेबसाईट को विजिट करने के लिये यहा क्लिक करीये : – “ Whatsapp” .                      Whatsapp Status | Whatsapp Status Video | Whatsapp Status In Hindi | Whatsapp Status Download | Whatsapp Status Attitude | Whatsapp Status Song | Whatsapp Status Sad

Tagged:

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

Follow us on Social Media