Letter to Ex Girlfriend
जरुरी नही हैं के तू हा लिखे खत मे,पर ना कहने के लिये भी कोई क्या इतना इंतेज़ार करवाता हैं.कल पडोस वाली चाची बतला रही थी के कोई शहर का लडका आया था तुझे देखने के लिये,तुझे पसंद आया के नही इससे मुझे फर्क नही पडता हैं.पर तू ही सोच शहर मे कितनी तकलीफे,पैसा तो बहुत कमाते हैं शहर वाले पर फिर सैर करने तो हमारे गाव ही आते हैं.वो कन्हैया बतला रहा था के उसके घर के पास एक पक्का मकान बन रहा हैं.कोई शहर का साहब अब यहा रहना चाहता हैं. डाक्टर साहब ने उसे गाव की खुली हवा और स्वच्छ वातावरण मे रहने को कहा है.
पढाई भी अच्छी होती हैं हमारे गाव मे,अपने इश्वर काका की लडकी ने अभी दसवी कक्षा मे शहर के बच्चो को भी पछाड दिया हैं.मैं भी तो यही पढा हू और फिर शहर जाकर कालेज की पढ़ाई पूरी करके वापस अपने गाव आया हू और अपनी खेती मे अपनी पढाई से कमाये ज्ञान को लगा रहा हू.एक वक्त पर मेरे खेत की ज़मीन बंजर कहलाती थी और आज अपने गाव की सबसे उपजाऊ जमीन हैं.
Letter To Ex Girlfriend | Letter To Ex Girlfriend On Her Birthday In Hindi | Letter To Ex Girlfriend On Her Birthday | Letter To Ex Girlfriend That You Still Love | Letter To Ex Girlfriend What To Say
very interesting
sach pyar mein insaan kitna bawara ho jaata hai.. bechara dakiya ..kahin ka gussa aur kahin..
bahut khoob likha hai..
प्रेम में हताशा की स्थिति ऐसी हो सकती है. लेकिन प्रेम में व्यक्ति को थोड़ा मज़बूत बनना चाहिए क्योंकि समय और देश कभी एक सा नहीं रहता, गाँव भी नहीं, संबंधी भी नहीं.
Love makes you do strange things. Lovely portrayal of longings. Finally someone wrote about letters, very refreshing!