खुशी हो या हो गम के दिन,
साथ हमेशा रहती है…. बूंद,
साथ हमेशा रहती है…. बूंद,
ढलती शाम कहु इसे या सुबह की लाली,
साथ हमेशा रहती है … बूंद
हर पल को देखकर ,
अपने अस्तित्व को बताने …बाहर आ जाती है …बूंद
अपने अस्तित्व को बताने …बाहर आ जाती है …बूंद
खालीपन,उदासी, मुस्कुराहट या फिर खुशी ,
हर बार साथ निभाती है ….बूंद .
हर बार साथ निभाती है ….बूंद .
सोचो अगर ये बूंद ना होती तो क्या होता,
आँखों मे अहसास ना होता ,
बातो मे विश्वास ना होता ,
जैसे नदी की पहचान उसकी लहरे है ,
वैसे हमारी आत्मा है …बूंद
आँखों मे अहसास ना होता ,
बातो मे विश्वास ना होता ,
जैसे नदी की पहचान उसकी लहरे है ,
वैसे हमारी आत्मा है …बूंद
Poems On Rain | Rain In Hindi | Poems On Rain In English | Rain And Love | Rain In Telugu | Rain By Famous Poets
Wah, bahut sundar.
shukriya ji..
late reply ke liye maafi mangana chahunga
वाह भाई.., वाह.. क्या बात है। बहुत ही सुंदर रचना। मुझे बेहद पसंद आई। अच्छा लिखते हैं आप।
Bahut khoob!