Memories Of Love | फिर तेरी याद आयी

भीनी भीनी सी मिट्टी की महक आयी
ओस की बूंदों से पत्तो पर चमक आयी 
पीछे मुड़कर जब देखा मैंने 
तो याद तेरी फिर आयी 
अँधेरे  को दूर कर सूरज की रोशनी आयी 
सन्नाटे को चीरती चिडियों की चहचाहट आयी 
राज कई बंद हैं सीने में मेरे 
और उन्हें खोलने हँसी तेरी फिर आयी 
Memories Of Love
तेरी बातो का जादू हैं कुछ ऐसा
पत्थर भी सुनने लगे हैं ये कुछ ऐसा 
मधुशाला की और बढ़ते हुए मेरे कदमो को रोकने 
तेरी नशीली निगाहे  फिर आयी 
मुस्कुराते हुए वो पल फिर आये ,
तेरी जुल्फों  की छाव ले आये 
सोचा था फिर होगी मुलाकात तुझसे 
पर तुझे मुझसे छिनने  
ज़माने के ये रिवाज फिर आये .

(चिराग )

Memories Of Love | Love Quotes | Memories Of Love Drama Eng Sub | Memories Of Love Ep 1 | Love Ending | Love Book | Love Trailer | Love Images

About the author

Comments

  1. तेरी बातो का जादू हैं कुछ ऐसा
    पत्थर भी सुनने लगे हैं ये कुछ ऐसा

    बहुत सुंदर
    एक एक शब्द पूर्ण अर्थ का बोध करता है ..और आपकी कविता की शैली बहुत सशक्त है ..यूँ ही अनवरत लिखते रहें …शुभकामनायें

  2. शब्द जैसे ढ़ल गये हों खुद बखुद, इस तरह कविता रची है आपने।
    ह्र्दय की गहराई से निकली अनुभूति रूपी सशक्त रचना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow us on Social Media