
दो पल जो हमारे साथ हो जाते ,
जिंदगी की कहानी कुछ और ही होती ,
तुम्हारी हाँ हो जाती और,
उससे इस चातक की प्यास बुझ जाती.
मुश्किल से काटी हैं अब तक जिंदगी
कांटो भरी राहो को बनाई हैं अपनी सरजमीं .
दो पल जो और मिल जाते ,
तुमसे कह देते हम दिल की बातें .
तुम्हे देखते ही पहली बार ,
सोचा तुमसे कह देंगे ये ,
के तुम ही हो मेरे दिलदार .
परन्तु इस दुनिया की उधेड़बुन में रह गए ,
और तुम किसी और के हो गए .
दो पल में हमने सोचा क्या होता हैं ,
पर अब हुआ हैं हमें अवबोध .
दो पल मैंने हमने गवाई हैं ,
सबसे अनमोल वस्तु
दो पल की कीमत जो हम समझते ,
आज तुम हमारे होते
दो पल के बारे में सोच कर
हर दिन कई पल गवाते हैं
आज भी उस दो पल को याद कर
आँसू बहाते हैं
(चिराग )
Love Proposal | Love Proposal Letter | Love Proposal Video | Proposal Quotes | Proposal Image | Proposal Whatsapp Status | Proposal Song | Proposal Quotes In Hindi
बहुत सुन्दर अभिब्यक्ति|धन्यवाद्|
क्या बात है चिराग, बेहद ही उम्दा 🙂
भावपूर्ण प्यार भरे एहसास …