Women World T20 2020

फाइनल का इंतेजार क्यू ? (Women World T20 )


हमारे देश मे महिलाओ को देवी का दर्जा दिया जाता है । समाज मे उनकी एक खास जगह रहती है क्योंकी वो एक मॉ, बहन , बेटी, बहू और भी कई रुप मे इस समाज़ मे एक अहम योगदान देती है । परंतु फिर भी पूरा देश उनके साथ तब ही खडा होता है जब उनके साथ कोई भयावक हादसा हो जाता है । निर्भया और लक्ष्मी SAA ऐसे ही उदाहरण है ।
 
ऐसा नही है के ये स्थिती तब ही है जब उनके साथ कोई हादसा हो , ऐसा तो तब भी होता है जब वो समाज़ मे अपना कोई स्थान बनाने की कोशिश करती हो । महिलाये जब भी किसी भी श्रेत्र मे आगे बढने की कोशिश करती है शुरुवात मे हमेशा उन्हे नज़रअंदाज़ करके पीछे धकेला जाता है । फिर जब वो एक किसी श्रेत्र मे उच्च स्थान पा लेती है तब फिर हर कोई उनकी तारीफ करता है । मेरा मानना है के उन्हे अगर शुरु से ही अगर सही से प्रोत्साहन मिले तो वो उपलब्धियो को कई गुना बढा देगी 
 
ये सब बाते आज इसिलिये कर रहा हू क्यूंकी 2017 मे हमने काफी देर कर दी थी । उस वक्त अगर थोडा जल्दी हमने उनका support करना शुरु कर देते तो शायद तस्वीर बदल जाती ।  Indian Men Cricket Team चाहे कितने भी मैचेस हार जाये या फिर RCB चाहे  IPL मे कोई मैच ना जीते फिर भी उनका support हमेशा किया जाता है । हम क्यो हमारी Women Cricket Team का हौसला हर मैच मे हर Tournament मे  नही बढाते है ?
 
आज 21 फरवरी 2020 से Women T20 World Cup Australia मे शुरु हो रहा है और  पहली बार ये Tournament stand alone हो रहा है । मतलब पहली बार Men Cricket World Cup से अलग आयोजन हो रहा है । 2017 मे जब हमारी Women Cricket Team वर्ल्ड कप के सेमिफाइनल मे पहुची थी तब जाकर हमारे देश मे कुछ लोगो ने उनका support  करना शुरु किया था और फिर फाइनल मे पूरा देश उनके साथ था ।  उस बार की तरह इस बार क्यो हम किसी knockout मैच का इंतेजार करे क्यो ना आज से ही उनका हर मैच मे support करे और ये support ठीक वैसे ही हो जैसे हम Men in Blue का support करते है ।
 
इस Tournament मे हमारी Women Team को  Harmanpreet Kaur Lead कर रही है । Smriti Mandhana(4) और Harmanpreet Kaur(9) दोनो ही ICC की Batting की T-20 ranking मे Top 10 मे है । ऐसा नही है के ये लडकीया सिर्फ Batting मे ही कमाल कर रही है । Bowling मे Radha Yadav(4)  और Deepti Sharma(5) भी Top 10  मे है । टीम Ranking मे भी नबंर 4 पर है ।
 
हमारा पहला मैच आज 21 फरवरी को आस्ट्रेलिया के साथ है ।  India के group मे Australia ,NewZeland, Srilanka  और Bangladesh है । दुसरे group  मे England, South Africa, Pakistan, West Indies और Thailand है । दोनो groups मे से Top दो Teams Semifinal मे खेलेगी  । 21 फरवरी से शुरु हो रहे इस World Cup का फाइलन मैच 8 मार्च को होगा और हम उम्मीद कर रहे है के इस मैच की एक टीम India हो ।
Women World T20 2020
 
 
आज इस World Cup की शुरवात India vs Australia के मैच से होगी । इसके बाद India के मैचेस का schedule कुछ इस तरह से है 
1.  India vs Australia-21-Februrary 2020
2.  India vs Bangladesh-24 Februrary 2020
3.  India vs New Zeland-27 February 2020
4.  India vs Srilanka-29 Februrary 2020
 
 इसके बाद 5 March को Semifinal और 8 March को Final होगा । इस World Cup के लिये India की Team मे ये Players है :-
 
Harmanpreet Kaur(C),Taniya Bhatia(WK),Shafali Verma, Smriti Mandhana, Richa Ghosh,Jemimah Rodrigues, Deepti Sharma, Arundhati Reddy, Shikha Pandey,Radha Yadav, Rajeshwari Gayakwad, Poonam Yadav,Veda Krishnamurthy, Pooja Vastrakar, Harleen Deol.
 
अब बस शुरू करीये  हमारी Team का support और चाहे अंजाम जो हो ये support हमेशा जारी रहे । 
 
Indian Women Cricket Team को support करने के लिये #supportIndianWomenCricketTeam #Wearewithyou hashtag के साथ अपने social media account मे इस article को या जो भी आप लिखना चाहे Team के Support मे वो लिखे ।
t20 women world T20 cup 2022 |women t20 world T20 cup schedule |icc women world t20 cup qualifiers 2022 |women world t20 world cup live score |women world t20 world cup winners list | women world t20 match today | women's t20 world cup 2022 schedule | icc women world t20 ranking

About the author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow us on Social Media