
Road for Pant Ended ?

क्या Pant के लिये रास्ते बंद हो गये है ?
जब पिछले महीने भारतीय क्रिकेट टीम T20 विश्व कप के semifinal मे इंग्लैंड के हाथो हारकर बाहर हुई तो सबके मन मे कई सवाल थे | जैसे के भारतीय क्रिकेट टीम आखिर कब जीतेगी world कप, chahal को क्यो नहीं खिलाया, KL राहुल को क्यो खिलाया , ये लोग सिर्फ IPL मे खेलते है , इत्यादि-इत्यादि | खैर इन सब सवालो के बीच मेरे मन मे बस एक ही सवाल चल रहा है, के आखिर इतना ज्यादा टैलंट होने के बाद भी Indian क्रिकेट टीम के पास 11 अच्छे खिलाड़ी नहीं हो पा रहे है | इससे तो वो दौर अच्छा था जब एक पोजीशन पर खेलने के एक खिलाड़ी सही नहीं मिलता था और उस दौर मे आज के कोच Rahul Dravid को विकेट किपिंग करनी पड़ी थी , ताकि टीम एक अतिरिक्त बल्लेबाज़ खिला सके | खैर ये समस्या फिर हल हो ही गई , जब माही आए और फिर ले गए टीम को अपने साथ नई उचाइयों पर | जब हमारे टीम के fab four अपने वक्त का क्रिकेट खेल चुके थे तब भी किसी ने उनके replacement के बारे मे नहीं सोचा था | जब धोनी का retirement का वक्त करीब आया तो इस बार पहले से तैयारी शुरू कर दी और निकाल के आया माही को अपना गुरु मानने वाला एक left hand बल्लेबाज़ जिसने U-19 मे धमाल मचा दी थी |
हा हम बात कर रहे हैं Rishabh pant की , जब Rishabh आए और खेलना शुरू किया तो बस लगा के यार मिल गया माही का replacement | Gaba टेस्ट की पारी हो , या इंग्लैंड मे अपने test debut मे ही शानदार शुरुवात करना | पंत और उनका खेल हमेशा से ही सुर्ख़ियो मे रहा , पंत ने जब IPL मे धूम मचाई और अपनी कप्तानी का रंग दिखाया तो माही के replacement के दावे पर एक और मोहर लग गई | लेकिन ये खेल हमेशा खिलाड़ी से बड़ा ही रहा है और फिर आया वो दौर जब पंत का टेस्ट performance तो ठीक रहा परंतु जिस strike rate से वो टेस्ट मे खेल रहे थे, सबको लगा के यार ये लड़का T20 मे तो धागे खोल देगा |
खैर आगे जो हुआ वो हम सब जानते है | पर बात तो तब बिगड़ी जब हाल ही मे newzeland मे एक इंटरव्यू मे पंत ने harsha bhogle से जैसे बात की सबने सवाल पंत पर उठा दिये | लेकिन मैं यहा पंत की तरफ से देखू तो जिस तरह का pressure उन पर है वो शायद ही किसी और विकेट कीपर बल्लेबाज़ पर होगा | संजू samson के बारे मे हम फिर कभी बात करेंगे | pant के ODI रिकॉर्ड पर अगर हम एक नज़र डालते है …..ध्यान रहे आप संजू samson की नजरो से नहीं देखे |
Match | Runs | HS | Average | SR | 100 | 50 |
30 | 866 | 125 | 34.60 | 106.65 | 1 | 5 |
अब आप अगर देखेंगे तो पंत ने अभी तक 30 मैचेस ही खेले है और उसमे जिस average से run बनाए है वो खराब प्रदर्शन मे नहीं आता और फिर जो शतक उन्होने लगाया है उसमे उन्होने भारत को England मे England के खिलाफ lords मे chase करते हुये शानदार बल्लेबाज़ी की थी |
Pant के खेल को अगर आपने ध्यान से देखा होगा तो पाया होगा के pant को पिच पर सेट होने मे वक्त लगता ही है | वो उस किस्म के खिलाड़ी तो नहीं है जो आते ही ताबड़तोड़ रन बना दे | पर एक बार pant पिच पर थोड़ी देर रुक जाते है तो अपने Strike Rate को तेजी से बढाते है | Pant से सबने यही उम्मीद की के वो आएंगे और हर दूसरी गेंद पर six लगा देंगे और शायद यही गलती हुई |
इसके अलावा एक और बात ये भी है के पंत को शुरू मे नंबर 4 पर try किया गया ये वो दौर था जब भारत world कप 2019 के लिए 4 नंबर पर किसी को तलाश रही थी और फिर वो तलाश Vijay Shankar पर जाकर खत्म हुई | मेरे हिसाब से पंत को अभी और मौके देने चाहिए क्योंकि आप KL Rahul को नंबर 5 पर खिलाने के लिए पंत को 11 से बाहर नहीं रख सकते | KL Rahul regular विकेट कीपर नहीं है और फिर pant एक left handed बैट्समेन है जो 11 मे एक variation देते है | पंत ने जो टेस्ट क्रिकेट मे करके दिखाया है वो हर किसी के बस का काम नहीं है और अगर वो Gaba जैसी inning khel सकते है तो ODI cricket मे भी कमाल कर सकते है | Pant अभी युवा है और फिर अभी उनका रोल और पोजीशन तय करना जरूरी है | एक अच्छा captain वही होता है जो अपने players से maximum output निकाल ले | धोनी इस काम मे माहिर थे और इसके कई उदाहरण धोनी पेश कर चुके है | अभी के Captain Rohit Sharma खुद ही एक वो उदाहरण है |
Pant के लिए अब शायद ये गाना एकदम फिट है |