इश्क होता हैं दोस्ती के बाद ,
नशा चढ़ता हैं शाम के बाद
नशा चढ़ता हैं शाम के बाद
शोला यूँ तो धडकता नहीं दिल में ,
लगती हैं आग मन में
जब देखता हूँ तुझे किसी और के साथ ,
इश्क होता हैं दोस्ती के बाद.......
कहना चाहूँ तुझसे जब दिल की बात
बता दूँ तुझे तू क्या हैं मेरे लिए मेरी जान ,

सच को छुपाना आसान तो नहीं ,
पर झूठ मुह से निकलता हैं ,
तुझे देखने के बाद
इश्क होता हैं दोस्ती के बाद.......
शोर जब सुनता हूँ गली में ,
सोचता हूँ खुद को बंद कर लूँ घर में ,
पर सन्नाटा सुनाई देता हैं तेरे आने के बाद
सोचता हूँ खुद को बंद कर लूँ घर में ,
पर सन्नाटा सुनाई देता हैं तेरे आने के बाद
इश्क होता हैं दोस्ती के बाद.......
(चिराग )
YouTube-Chirag Ki Kalam
Love Friendship | Friendship Status | Love Friendship Quotes | Friendship Images | Friendship Shayari | Friendship Songs | Love Friendship Band | Quotes In Hindi With Images